कोतवाली सिवनी ने 19.06.2024 को वाहन चैकिंग के दौरान डम्फर क्रमांक
MP38G0277 का चालक श्याम सिंह पिता शिवनाथ बघेल उम्र 38 साल निवासी बिहिरिया
थाना बंडोल का शराब के नशे में तेज गति से डम्फर चला रहा था। जिसे पुलिस द्वारा रोक कर
थाना लाया गया एवं डम्फर को थाना में खडा कर वाहन चालक का डॉक्टरी मुलायजा कराया
गया जो डॉक्टर द्वारा चालक के शराब के नशे में होने पुष्टि करने पर चालक के विरूद्व धारा 185
मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जाकर इस्तागासा माननीय न्यायालय पेश किया गया जो
माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी चालक को शराब के नशे में डम्फर चलाने पर 10000/- रूपये
का जुर्माना किया गया है। पुलिस द्वारा इस प्रकार शराब के नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्व
अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।