कांग्रेस में निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ताओं का टोटा

 जिला अध्यक्ष का पुतला फूंकने वाले को बनाया गया युवक कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष

क्या जिला अध्यक्ष स्वीकार करेंगे अपना पुतला फुकने वाले मोंटू भूरा को ?

इन दिनों कांग्रेस में भागम भाग मची पड़ी है,कांग्रेस नेता पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं ,कोई कांग्रेस के परेशान है ,तो कोई कांग्रेस के भविष्य को लेकर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ,पार्टी के नेताओं में आपसी सामंजस नही बैठ रहा है ,नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे है, 4 दिन पहले ही सिवनी जिले के युवक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता  ली है,भाजपा की सदस्यता लेते ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली हो गया था जिसे 24 घंटे के अंदर भरकर बरघाट के देवेंद्र ठाकुर को अध्यक्ष बना दिया गया, बधाइयों का सिलसिला जारी था कि ठीक इस नियुक्ति के 24 घंटे के अंदर युवक कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई और जैसे ही युवक कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई सोशल मीडिया और कांग्रेस खेमे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी ,बात यहां तक पहुंच गई कि क्या कांग्रेस के पास ईमानदार निष्ठावान कार्यकर्ताओं का टोटा हो गया है ?तभी तो अपने ही जिला अध्यक्ष का पुतला जलाने वाले को युवक कांग्रेस का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है,बताया जाता है कि  युवक कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोंटू भूरा को बनाए जाने के बाद कुछ महीना पहले बीती घटना का जिन्न निकल कर बाहर आ गया ,सोशल मीडिया से वीडियो निकाल कर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी ,इस वीडियो में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना का पुतला जलाया गया था ,जिसमें मोंटू भूरा को निष्कासित किया गया था ,अपने नेता के पक्ष में समर्थक युवाओं ने इंदिरा भवन के सामने राजकुमार खुराना जिला अध्यक्ष का पुतला दहन किया था और इस्तीफा की झड़ी लगी थी इसी कारण जिला कांग्रेस कमेटी ने मोंटू भूरा को निष्कासित किया था और अब निष्कासन बहाल हुए बिना मोंटू भूरा को युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर युवाओं में विरोध के स्वर गूंज रहे हैं ,वाकई कांग्रेस पार्टी की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है जहां पार्टी के पास ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का टोटा नज़र आ रहा है अब सभी की निगाहें जिला अध्यक्ष पर टिकी हुई है क्या उनका पुतला जलाने वाले पार्टी से निष्काषित मोंटू भूरा को राजकुमार खुराना स्वीकार कर पाएंगे ?

- Advertisement -spot_imgspot_img

आपकी राय

लोकसभा चुनाव बालाघाट में कौन करेगा जीत हासिल

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

You cannot copy content of this page

होम
पढ़िए
देखिये
सुनिए