मध्य प्रदेश में सीएम बनने की रेस जारी हो चुकी है, शिवराज का नाम सबसे आगे चल रहा है, पर मोशा का फैसला चौंका सकता है
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम सामने आ चुके हैं जहां भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है, लेकिन अब सीएम कौन बनेगा ? इसे लेकर लगातार सस्पेंस जारी है। विधायकों की पसंद की बात करें तो अभी भी मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सबसे आगे बने हुए। लेकिन संगठन प्रदेश को नया चेहरा दे सकता है।
बता दे की भाजपा की संसदीय दल की बैठक दिल्ली में हो चुकी है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज बैठक में मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी नए चेहरों को कमान सौंप सकती है।
मध्य प्रदेश में सस्पेंस बरकरार
मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर अभी भी विधायकों के बीच पहली पसंद शिवराज सिंह चौहान बने हुए हैं। हालांकि शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा मीडिया के सामने आकर कह चुके हैं कि वह सीएम की रेस में नहीं है, लेकिन उनके नाम पर बैठक में लंबी चर्चा हो रही है।
क्या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बन सकते है मुख्यमंत्री ?
क्या मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ? इस सवाल को लेकर मध्य प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल, जब से चुनाव परिणाम सामने आए है, तब से लगातार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क में है।सप्ताह के सुरुवात में उन्होंने दिल्ली में जाकर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा संगठन के तमाम वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके नाम पर प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है।इसके पीछे एक और बड़ी वजह यह है कि जब वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, तब भी यह नाम बीजेपी संगठन और नेताओं के लिए चौंकाने वाला था। दूसरी बड़ी वजह यह है कि जब से बीडी शर्मा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, तब से लगातार भाजपा को मिल रहे जन समर्थन में इजाफा हुआ है और संगठन को भी मजबूती मिली है। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की सभा में भी वीडी शर्मा उनके करीब नजर आए थे।
शिवराज सिंह चौहान हैं दौड़ में सबसे आगे
दिल्ली में हो रही बैठक में आज सीएम पद को लेकर फैसला होगा। इनमें सबसे प्रबल दावेदार शिवराज सिंह चौहान माने जा रहे हैं। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल के नाम को लकेर भी सहमति बन सकती है। दरअसल, मालवा निमाड़ क्षेत्र में कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा को काफी फायदा हुआ है। महाकौशल क्षेत्र के नरसिंहपुर, गाडरवारा और जबलपुर संभाग में भी बीजेपी को पिछली बार की तुलना में इस बार अच्छी बढ़त मिली है। इसे भी ध्यान में रखते हुए सीएम का ऐलान संगठन कर सकता है। इसके अलावा ग्वालियर चंबल क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर भी चर्चाएं हो सकती है, क्योंकि यहां पर भी भाजपा को पिछली बार की तुलना में अच्छी बढ़त मिली है।
230 विधानसभा सीटों में 163 सीटों पर मिली जीत
इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा को 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं कांग्रेस के खाते में महज 66 सीटें ही गई। जबकि एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में गई है। यानि पिछली बार की तुलना में इस बार कांग्रेस को 48 सीटों का नुकसान हुआ है। क्योंकि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 114 सीटों पर जीत हासिल की थी और सबसे बड़ा दल बनी थी।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?, बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में CM के नाम तय कर दिए है, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम कौन बनेगा इस फैसला हो चूका है। बीजेपी ने बैठक में मुख्यमंत्रियों के नाम तय किये हैं। हालांकि अभी तक इन नामों का खुलासा नहीं किया गया है
वहीं मध्यप्रदेश में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर-प्रहलाद पटेल समेत 5 सांसदों ने स्तीफा दे दिया है ,जो एमपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी के संकेत हो सकते है