नारी शक्ति को सशक्त करने का दम भरने वाले थानेदार के खिलाफ खड़ी हुई नारी शक्ति लगाया आरोप की बचाया है दबंगों को
नारी शक्ति सम्मान करने का ढोंग करने वाले थानेदार और उनके चाटुकार कितना ही हल्ला मचा ले, मरे चूहे की बास जिस तरह गंदगी करती है उस तरह समाज सेवा का ढोंग करने वाले थानेदार की कलई अब खुलने लगी है, सिवनी न्यूज़ में लगातार थानेदार की कार्यप्रणाली को लेकर समाचार प्रकाशित हो रहे हैं, जिसके चलते समाज सेवा का ढोंग करने वाले थानेदार की शिकायत करने धीरे-धीरे नगर कोतवाल के द्वारा प्रताड़ित लोग निकल कर बाहर आ रहे हैं जितने भी लोग निकल कर बाहर आ रहे हैं यह सब वह लोग हैं जिन्होंने रसूखदारो के खिलाफ शिकायत की थी और रसूखदारो का सहयोग करते हुए थानेदार ने शिकायतकर्ता को या तो आरोपी बना दिया ,या डरा चमका कर भगा दिया,या उसके द्वारा की जा रही शिकायत को फाइलो में दबा दिया, पर झूठ के पांव नहीं होते हैं और अब थानेदार का झूठ सबके सामने आने लगा है थानेदार ने कभी भी नारी शक्ति को लेकर कोई काम नहीं किया ,बल्कि थानेदार के कार्यकाल में नारी शक्ति परेशानी होती रही है ,जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है, जहां एक महिला अपने साडे सात लाख वापस लेने के लिए पिछले 10 महीने से थानेदार के चक्कर काट रही है और थानेदार धोखा करने वाले को बचाते रहे हैं ऐसे कई मामले हैं एक महिला से 11 लाख रुपए की ठगी करने वाला एक जमीन का दलाल आज तक उस महिला को पैसे वापस नहीं किया और थानेदार ने महिला का किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया ,हालांकि थानेदार सिवनी से जा चुके हैं परंतु उनके दलाल महिमामंडन गा रहे हैं और सिवनी की जनता समझ गई है कि दलाल थानेदार के भरोसे अपनी रोजी-रोटी चलाते थे।
मालती गौर को नही मिला इंसाफ,
धोखाधड़ी करने वाले का साथ देने थानेदार पर लगा रही आरोप
सिवनी की रहने वाली मालती गौर थानेदार के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए यह बता रही है कि उन्होंने कई बार निचले स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत कर चुकी है साथ ही थानेदार ने कभी उनका साथ नहीं दिया बल्कि जिसकी शिकायत की थी उसी का साथ दिया ऐसा आरोप भी लगा रही हैं मालती गौर के आवेदन की माने तो लगभग 10 महीनों से न्याय की गुहार लगा रही है और थानेदार अपनी आदत के अनुसार अपनी अर्थव्यवस्था में लगे हैंमालती गौर पिता लल्ला प्रसाद गौर उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी मिशन विद्यालय के बाजू सी.वी. रमन वार्ड ,सिवनीं ने बताया कि शेख वाहिद पिता शेख अजीज उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी छपारा तहसील छपारा जिला सिवनी ने वाहन AICHER 3531 रजिस्ट्रेशन नंबर CG04JE0985 इंजिननं, E5136DGF195394 चेचिस नं. MC2LIKRFOGF109585 मालती को बेचा था, और सौदा कर वाहन सुपुर्द नही किया, तथा पैसा वापस मांगने पर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देकर , चोरी का झूठा प्रकरण में फंसा देने की धमकी दे रहा है जिसकी गुहार लगाते हुए अनावेदक के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर, दी गई राशि वापस दिलाए जाने की मांग की है।
क्या है मामला
आवेदिका मालती गौर ने बताया है कि अनावेदक शेख वाहिद के द्वारा उपरोक्त वाहन को अपना स्वयं का वाहन बताकर मुझसे वाहन बेचने का सौद किया गया । असलम खान जिसकी बस स्टेण्ड के पास गैराज है और भगतसिंह वार्ड सिवनी के निवासी है इनको असलम बुलट के नाम से भी जाना जाता है, के द्वारा उक्त सौदा कराया गया था। मेरे द्वारा असलम भाई के माध्यम से शेख वाहिद को लगभग 7.50 लाख रूपयों की राशि विभिन्न किश्तों के द्वारा दे दी गई है। इस संबंध में शेख वाहिद के द्वारा एक इकरारनामा भी लिखा कर दिया गया था, किन्तु वाहन सुपुर्द नही किया गया क्योंकि उस समय वाहन किसी प्रकरण के संबंध में थाना चौरई में जप्त था । मालती ने बताया कि उक्त वाहन शेख वाहिद के नाम पर नही है अन्य किसी आशीष के नाम पर है और जो श्रीराम फायनेंस कंपनी से फायनेंस है । उक्त आशीष के द्वारा थाना चौरई से वाहन छुडवाकर ले जाया जा चुका है । महोदय इस तरह शेख शाहिद द्वारा मुझे गुमराह कर फर्जी कागजात के माध्यम से उक्त सौदा किया गया। जब मैने उनसे इस संबंध में बात की तो बोले कि वाहन तुम्हारे सुपुर्द करवा देगें,इस तरह आश्वासन देकर टाल मटोल करते रहें। इस वाहन को झूठे तरीके से मुझसे सौदा कर मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है तथा मुझसे लगभग 7.50 लाख रूपया भी ले लिए गए है । जब मुझे वास्तविकता पता चली तो मैने शेख वाहिद से अपने पैसे मांगे तो वह गाली गलौच पर ऊतारू हो जाता है । जान से मारने की धमकी देता है, झूठे चोरी के केस में फंसाने की धमकी देता है । मालती ने थानेदार से शेख वाहिद के द्वारा धोखाधड़ी कर जो गाड़ी का फर्जी सौदा कर 7.50 लाख रूपया लेकर गाड़ी न देना और गाली गलौच करने के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुए उससे मेरे 7.50 लाख रूपया वापस दिलवाने की गुहार लगाई थी, परंतु आज तक नारी शक्ति का दम भरने वाले थानेदार के मालती को न्याय दिलाने की बजाय धोखाधड़ी करने वाले का साथ दिया।
महादेव नागोतीया मुरादाबाद के लगे थे नारे
कोतवाली के थानेदार अपने आपको कितना ही ईमानदार और समाज सेवा करने वाला व्यक्ति बता ले या दलालों से आभामंडल बनवा लें ,परंतु इस थानेदार की हकीकत अब सिवनी नगर ही नहीं इस जिले को और जिले के बाहर भी अन्य जिलों में पता चल चुकी है की थानेदार निष्ठा ढोंग करते हुए 2 चेहरों के रूप में थानेदारी करते हैं इनकी थानेदारी की कार्यप्रणाली को देखते हुए माननीय न्यायधीश ने 28 मिनट तक इनकी झकर उतारी थी और यह बात मुंह पर बोली थी कि तुम को तनखा अपराधी देते हैं या मध्य प्रदेश शासन, इन्हें यह तक बोला गया था की विवेचना करते नहीं आती है तो आप समझ सकते हैं कि माननीय न्यायधीश ने इनकी हकीकत सबके सामने बयां कर दी थी, रही सही बची हुई कसर आम आदमी पार्टी ने निकाल दी कुछ दिनों पूर्व आम आदमी पार्टी ने महादेव ना गोतिया को लेकर पुलिस कप्तान कार्यालय के सामने जुलूस निकालते हुए कोतवाली थानेदार महादेव नागोतिया मुर्दाबाद के नारे लगाए थे अगर महादेव नागोतिया इतने ईमानदार, समाजसेवी मातृशक्ति की मदद करने वाले, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर जनता को बेवकूफ बनाने वाले, ईमानदार होते, इनकी कार्यप्रणाली सही होती तो क्या बीच चौक में महादेव नागोतिया मुर्दाबाद के नारे लगते।