नवांकुर संस्था देव संस्कृति फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहा ध्यान एवं योग शिविर

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला सिवनी से संबद्ध संस्था देव संस्कृति फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक सिवनी सेक्टर क्रमांक 2 के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जा- जाकर एकात्म अभियान के अंतर्गत ध्यान एवं योग का शिविर संपन्न कराया जा रहा है l जिसके तहत ग्राम पंचायत कोहकां, ग्राम पंचायत पीपरडाही,
फुलारा ,जमुनिया, कातलबोड़ी,खमरिया, भंडारपुर एवं चावड़ी में तीन दिवसीय ध्यान के शिविर संपन्न कराए गए। यह कार्यक्रम जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला एवं ब्लॉक समन्वयक मोनिका चौरसिया एवं परामर्शदाता श्वेता सोनी की मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा है श्री राम चंद्र मिशन कान्हा शांति वनम हैदराबाद की हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित भाई श्री राम नंदन चौहान जी ने यह शिविर संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई श्री रामचंद्र मिशन के अंतर्गत यदि हम अपने दैनिक जीवन में सुबह ध्यान एवं शाम के समय अपने अंतःकरण से बुराइयों की सफाई करें एवं सोने के पूर्व प्रार्थना एवं स्मरण करते है तो तनाव से मुक्त होता है और एक खुशहाल जीवन जी सकता है। ध्यान करने से मन की एकाग्रता के साथ संत बुद्धि का विकास होता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू/ एवं एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई कर रहे छात्र/छात्राएं अकलेश, निधि आकाश चंद्रवंशी ,सोनी अवधिया , द्रोपती साहू प्रियंका चौधरी आदि छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी कार्यक्रम की आयोजक संस्था देव संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष रंजीत रानू साहू एवं सचिव अशोक शिववेदी के साथ -साथ संस्था के वॉलिंटियर्स अनिकेत नागेश एवं विशाल कटरे आदि सदस्यों ने भी सहयोग किया | ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोहका एवं फुलारा के सदस्यों ने भी सहयोग किया|

- Advertisement -spot_imgspot_img

आपकी राय

लोकसभा चुनाव बालाघाट में कौन करेगा जीत हासिल

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

You cannot copy content of this page

होम
पढ़िए
देखिये
सुनिए