आशुतोष तिवारी/रीवा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस मामले में हिंदू संगठनों के द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया.
दरअसल, रीवा जिले में एक नाबालिग बच्चे के द्वारा सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. उसने 26 मई को इंस्टाग्राम पर भगवान राम को लेकर एक पोस्ट किया था. मुस्लिम युवक के नाम से बने अकाउंट से भगवान राम को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी वायरल हो गई थी.
वायरल पोस्ट को देखते ही भाजयुमो और हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई. ट्विटर में यह मामला ट्रेंड करने लगा. मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल रीवा सहित पुलिस विभाग एक्टिव हो गई, जिसके बाद नाबालिग को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आईपीसी की धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हिंदू संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. यदि कोई धार्मिक भावनाओं को आहत करता है तो कानून से बच नहीं पाएगा. मामले में विधि के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 07:15 IST