नपे थे कलेक्टर ,नपी तहसीलदार,क्या नपेंगे धनोरा थानेदार ?

धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले माँ बहन की गाली देकर करते है जनसेवा

एक तरफ प्रदेश के मुखिया मोहन यादव यह कहते है कि जनता मालिक है और सरकारी मुलाजिम जनता के सेवक पर दूसरी तरफ सिवनी जिले में मुखिया की बातों को हवा में उडाते बेलगाम  मुलाजिम मालिक की माँ बहन कर रहे है,जबकि मध्यप्रदेश के मुखिया पहले औकात और  अंडे से निकले चूजे जैसे शब्द बोलने वाले  बदजुबान अफसरों पर सख्त कार्यवाही कर चुके है,गौरतलब हो कि देवास में किसानों से बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया  सुशासन ही  सरकार का मूल मंत्र मानने वाले मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के बदजुबान और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने  से नहीं चूक रहे हैं,वहीं सिवनी के धनोरा थाना के प्रभारी ईश्वरी पटले जनता को मां की गली बककर ये बताने की कोसिस कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री की कार्यवाही का उनको कोई डर नही है,जबकि शाजापुर में ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर के बाद हाल ही में देवास में किसानों से अभद्र भाषा में बात करने वाली महिला तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इससे पहले सीएम यादव ने अपनी सख्ती का परिचय देते हुए गुना बस हादसे के बाद ऊपर से लेकर नीचे तक के अफसरों पर गाज गिराई थी।

नपी थी तहसीलदार अंजलि गुप्ता

 देवास जिले के सोनकच्छ के निकट कुमारिया राव गांव में खड़ी फसल के बीच खेतों में बिजली के खंभे लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार अंजली गुप्ता आमने -सामने हो गए थे . इस दौरान किसान के बेटे ने अंग्रेजी में कह दिया- ‘यू आर रिस्पॉन्सिबल.’ यह शब्द सुनते ही तहसीलदार भड़क उठीं थी और बोलने लगीं, ”चूजे हैं ये. अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बात करते हैं. मैं अभी तक आराम से बात कर रही थी लेकिन आज इसने कैसे बोल दिया मैं कैसे जिम्मेदार हूं?” महज 50 सेकंड का  वीडियो दोपहर को वायरल हुआ और रात होते-होते तहसीलदार  का तबादला कर दिया गया. सीएम डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अंजली गुप्ता को जिला मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय में अटैच कर दिया है।

ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर भी नपे थे

कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया था. ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले बयान को लेकर जिलाधिकारी के खिलाफ यह एक्शन लिया गया था. इस मामले को लेकर मोहन यादव ने कहा था कि यह सरकार गरीबों की सरकार है. सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए. साथ ही हिदायत दी थी कि मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं की जाएगी मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं. इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें.बता दें कि ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल अपना आपा खो बैठे थे. वीडियो में नजर आया था  कि जब ड्राइवर्स के एक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने ड्राइवर्स और अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा. साथ एक एक व्यक्ति से बोले, क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी? 

जनता के टैक्स से पगार लेने वाला थानेदार जनता को कर रहा अपमानित

बताया जाता है कि धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे है, ये सुर्खी देश भक्ति जनसेवा को लेकर नही बल्कि जिनकी सेवा करने उन्हें पदस्थ किया गया है उनकी माँ बहन कर सुर्खियां बटोर रहे है, सोसल मीडिया में वायरल वीडियो की माने तो  वीडियो में धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले धनोरा की जनता के बीच एक सब्जी वाले  को उसकी जगह से हटाने की कवायद में सार्वजनिक रूप से भरे बाजार में माँ की गाली देते दिखाई और सुनाई पड़ रहे है,एक सबइंस्पेक्टर थाना प्रभारी के पद पर इश्लिये रखा गया कि जनसेवा के साथ देश भक्ति कर सके ,जिसका उसे वेतन दिया जाता है,इस वेतन को जनता के टैक्स से दिया जाता है पर खाकी पहन ईश्वरी पटले अपने आपको गौरान्वित महसूस करे तो ठीक है पर घमण्ड बातये तो कहां तक जायज है ,ईश्वरी पटले की इस हरकत से खाकी भी शर्मसार हो रही है और जनता की निगाहें प्रदेश के मुखिया,जिला कलेक्टर,और पुलिस अधीक्षक पर टिकी  हुई है कि जिस तरह अन्य अधिकारी जिन्होंने जनता के साथ अभद्रता की और उन पर कार्यवाही की गई ,क्या ऐसी ही कार्यवाही ईश्वरी पटले पर भी की जाएगी ? जो जनता को मां बहन की गाली बककर जनता की बेइज्जती करते है ,जहां खाकी पहन खाकीधारी वर्दी नही हमदर्दी  की बात करते है और ईश्वरी पटले जैसे पुलिस कर्मी भरे बाजार इज्जत से रोटी कमाने वाले को थानेदारी दिखाकर मां की गली बकते है ,अब इनकी हरकत देख जनता खाकी से  डरने लगी है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

आपकी राय

लोकसभा चुनाव बालाघाट में कौन करेगा जीत हासिल

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

You cannot copy content of this page

होम
पढ़िए
देखिये
सुनिए