नशा बहुत खराब होता है ऐसा बताया जाता है किसी पुलिसकर्मी को खाकी का नशा होता है, पर हम आपको सिवनी का ऐसा खाकीधारी बता रहे हैं जो खुद नशेड़ी है ,इसे देखकर लगता है कि खाकी नशे में झूमती है, पुलिस की साख को बट्टा लगाता यह पुलिसकर्मी सिवनी का पुलिसकर्मी बताया जा रहा है ,जिसका नाम भूपेंद्र टेम्भरे बताया जा रहा है यह वही पुलिसकर्मी है जो साल में लगभग 2 बार ऐसी नशे की हालत में झूम बराबर झूम शराबी कर शहर के किसी नाली में पड़ा हुआ मिलता है जिसका वीडियो भी कई दफा वायरल हुआ है, परंतु पुलिस विभाग ऐसे नशेड़ी को केवल हिदायत देकर छोड देती है पर ऐसे नशेड़ी पुलिसकर्मी के कारण कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी पुलिस की वर्दी पर दाग लगते दिखाई देता है, बहरहाल देखना यह है कि नशे में झूमती खाकी पर अब उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।