भूमि पूजन तो कर दिए नेताजी


क्या काम अगली पंचवर्षीय में होगा?

विकास यात्रा के दौरान छपारा क्षेत्र में हुए लाखों के भूमि पूजन
तकनीकी विभाग की लापरवाही से निर्माण कार्य नहीं हुए शुरू

विधायक मुनमुन राय और राकेश पाल ने किया भूमि पूजन नहीं हुआ काम शुरू

छपारा- विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत छपारा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया है लेकिन यह निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किए गए हैं ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने बताया कि जनपद पंचायत छपारा के तकनीकी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं बताया जाता है कि लॉटगांव ग्राम पंचायत में विधायक निधि से सभा मंच, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी निर्मल नीर का कुआ, खेल मैदान आदि निर्माण कार्यों को लेकर 24 फरवरी को विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा भूमि पूजन किया गया था जिसका अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.
इतना ही नहीं केवलारी विधानसभा क्षेत्र में भी विकास यात्रा के दौरान किए गए भूमि पूजन के कई काम आज भी प्रारंभ नहीं हुए हैं बताया जा रहा है कि एसडीओ राहुल रोकड़े ने विकास यात्रा के दौरान किए गए भूमि पूजन के निर्माण कार्यों की तकनीकी स्वीकृति नहीं दी है. जिस वजह से यह निर्माण का आज भी प्रारंभ नहीं हुए हैं।

एस डी ओ ठेकेदारों के इशारों पर करता है काम

बताया जाता है कि एसडीओ राहुल रोकड़े छपारा क्षेत्र में ठेकेदारों के इशारों पर काम करते हैं जिन ग्राम पंचायतों में ठेकेदार काम कर रहे हैं उन पंचायतों में धड़ल्ले से निर्माण कार्य बिना मापदंड के प्रारंभ कर दिए गए हैं जबकि पूर्व में विकास यात्रा के दौरान जो विधायक और सांसद के द्वारा कई कामों का भूमि पूजन किया गया लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर इनका काम शुरू नहीं किया गया है जिसके चलते ग्रामीण और सरपंच ग्राम पंचायत और पंचों में आक्रोश देखा जा रहा है. देखने वाली बात यह होगी कि सिवनी विधायक और केवलारी विधायक इस लापरवाही को लेकर एसडीओ राहुल रोकड़े पर क्या कार्यवाही करते हैं.

राहुल रोकड़े घंसौर में विवादित रहा है

गौरतलब है कि राहुल रोकड़े घंसौर जनपद पंचायत में भी विवादित रहे चुके हैं जिन्होंने जिन निर्माण कार्यों में रोक लगी थी उन्हें भी नियम विरूद्ध तरीके से प्रारंभ कराकर बंदरबांट करने का भी मामला पूर्व में सामने आया था जो हमेशा से ही ठेकेदारों के इशारों पर काम करने के आरोप लगते रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img

आपकी राय

लोकसभा चुनाव बालाघाट में कौन करेगा जीत हासिल

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

You cannot copy content of this page

होम
पढ़िए
देखिये
सुनिए