बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सलमान खान का रिश्ता इंडस्ट्री में जगजाहिर है. सलमान ने कई दफा पब्लिकली अपने प्यार का इजहार कैटरीना कैफ से किया है लेकिन कैटरीना ने सलमान खान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया की पुरी दुनिया हैरान रह गई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान Salman Khan) का रिश्ता इंडस्ट्री में जगजाहिर है. दोनों के प्यार की कहानी की खूब चर्चा होती थी. सलमान ने कई दफा पब्लिकली अपने प्यार का इजहार कैटरीना कैफ से किया है. हालांकि कैटरीना ने कभी भी ऑफिशयली इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सलमान कैटरीना के प्यार में इतने दिवाने थे कि वो कोई मौका नहीं छोड़ते थे कैटरीना की तारीफ करने का उनके बारे में बात करने का. आज कैटरीना कैफ की शादी विक्की कौशल से हो चुकी हैं. वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन सलमान खान के बारे में ये कहा जाता है कि वो अभी भी कैटरीना से उभर नहीं पाए हैं.
रणबीर की वजह से कैटरीना ने छोड़ा था सलमान को
सलमान खान 57 के साल हैं, लेकिन आज भी उनमें वहीं चार्म बरकरार है. उनकी उम्र फाइन वाइन की तरह है, जितनी ज्यादा उनकी उम्र बढ़ रही हैं उतने ही ज्यादा वो और स्मार्ट हो रहे हैं. बता दें एक वक्त पर कैटरीना और सलमान एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन ब्रेकअप के बाद हसीना ने उन्हें “बड़ा भाई” कह दिया था. जिसके बाद लोगों ने कैटरीना को खूब ट्रोल किया था. हालांकि इस बात का पता आज तक नहीं चल पाया कि कैटरीना ने सलमान से ब्रेकअप क्यों किया. जहां कुछ लोगों ने दावा किया कि कैटरीना सलमान से दूर जाना चाहती थी, वहीं किसी ने कहा की अजब प्रेम की गजब कहानी के सेट पर रणबीर कपूर से कैटरीना को प्यार हो गया जिस वजह से दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया.
“सलमान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं”
हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि दीपिका पादुकोण को रणबीर ने कैटरीना के लिए धोखा दिया था. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. हालांकि दीपिका ने कभी भी कैटरीना का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों इशारों में सब बया कर दिया. बता दें 2012 में आई कैटरीना की फिल्म जब तक है जान के प्रमोशन के दौरान कैटरीना ने इस बात का ऐलान किया था कि “सलमान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं.”