ब्रेकअप से दुखी थी लड़की, नानी ने दी ऐसी सलाह

नानी अपनी नातिन को समझा रही हैं, कि जिससे ब्रेकअप हुआ है भाड़ में जाए वो. एक गया है दूसरा आएगा लाइफ में, उससे भी अच्छ आएगा.

जब भी कोई प्यार में होता है तो उसके लिए उसका पार्टनर दुनिया में सबसे खास होता है. फिर चाहे उसमें भले कई कमियां हों, हम फिर भी उसका ही साथ चाहते हैं. उस एक अकेले इंसान के साथ हम लाइफ की हर खुशी शेयर करना चाहते हैं, अपने हर शौक पूरे करना चाहते हैं और अपने हर सपने को सच करना चाहते हैं. लेकिन, अगर वही पार्टनर आपको धोखा दे रहा हो या फिर छोड़कर चला जाए तो आप पूरी तरह से टूट जाते हैं और दुनिया की हर खुशी उस दुख के सामने बेकार लगती है. ब्रेकअप का दुख किसी के लिए भी बर्दाश्त कर पाना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन अगर इसी ब्रेकअप के दुख को आप अपने दिमाग से निकाल दें, तो आप खुश रह सकते हैं और अपने लिए एक पहले से भी अच्छा पार्टनर चुन सकते हैं. लेकिन, ऐसा कर पाना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख शायद लोगों को ब्रेकअप के दुख को कम करने में मदद मिले. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक नानी अपनी नातिन से बात कर रही हैं, जिसका ब्रेकअप हुआ है और वो इस बात से परेशान है.

नानी अपनी नातिन को समझा रही हैं, कि जिससे ब्रेकअप हुआ है भाड़ में जाए वो. एक गया है दूसरा आएगा लाइफ में, उससे भी अच्छ आएगा. क्यों दुखी होना, क्यों अपना टाइम बर्बाद करना. एक लाइफ मिली है उसे क्यों बर्बाद करना है. अपना आराम से मस्त रहो, दूसरा ढूंढो, एक जिंदगी मिली अफसोस किस बात का करना है. लोगों को नानी की ये सलाह बहुत पसंद आ रही है.

- Advertisement -spot_imgspot_img

आपकी राय

लोकसभा चुनाव बालाघाट में कौन करेगा जीत हासिल

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

You cannot copy content of this page

होम
पढ़िए
देखिये
सुनिए